चोर की दाढ़ी में तिनका: नेपाल में उल्‍टा पड़ा दांव तो Chini Media ने भारत पर निकाला गुस्‍सा

Chini Media
Chini Media

काठमांडू

Chini Media: भारत में एक कहावत है, ‘उल्‍टा चोर कोतवाल को डाटे’। चीनी ड्रैगन नेपाल में इसी कहावत को चरितार्थ करने में जुट गया है। अब तक नेपाल सरकार को अपने इशारों पर नचाने वाला चीन नेपाल में बदली हुई परिस्थितियों से इतना घबराया हुआ है कि भारत पर जासूसी करने का आरोप लगा रहा है। यही नहीं चीन का सरकारी भोंपू ग्‍लोबल टाइम्‍स चीनी मंत्री के खुलेआम नेपाल की राजनीति में हस्‍तक्षेप के बाद भी उल्‍टे भारत पर नेपाल की आंतरिक राजनीति में हस्‍तक्षेप करने का आरोप लगा रहा है।

यही नहीं चीनी विदेश मंत्रालय भी यह मानने को तैयार ही नहीं है कि नेपाल पहुंचा चीन का भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल सत्‍तारूढ़ नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में चल रहे घमासान में जबरन हस्‍तक्षेप करने पहुंचा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप मंत्री गुओ येझु के नेतृत्व में काठमांडू पहुंचा अधिकारियों का दल कोरोना पर चर्चा करने के लिए पहुंचा है।

विवाद को समुचित तरीके से संभालें नेपाली नेता: चीन

चीनी विदेश मंत्रालय ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के परस्पर विरोधी गुटों से सोमवार को यह भी अनुरोध किया कि वे अपने विवाद को समुचित तरीके से संभालें और राजनीतिक स्थिरता का प्रयास करें। यह पूछे जाने पर कि क्या गुओ के दौरे का लक्ष्य एनसीपी के दोनों धड़ों के बीच राजनीतिक सुलह कराना है, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा कि चीन ने ‘नेपाल की राजनीतिक स्थिति के घटनाक्रम’ को संज्ञान में लिया है।

झाओ ने कहा, ‘एक मित्र और करीबी पड़ोसी होने के नाते हम यह उम्मीद करते हैं कि नेपाल में सभी पक्ष राष्ट्रीय हित और संपूर्ण परिदृश्य को ध्यान में रखेंगे और आंतरिक विवाद को समुचित तरीके से सुलझाएंगे तथा राजनीतिक स्थिरता और राष्ट्रीय विकास को हासिल करने का प्रयास करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सीपीसी स्वतंत्रता,पूर्ण समानता, परस्पर समान और गैर-हस्तक्षेप की विशेषता वाले अंतर-दलीय संबंधों के सिद्धांत को बढ़ावा देती है।’

चीन-नेपाल बातचीत की जासूसी कर रहा है भारत’

उधर, चीन के सरकारी भोपू ग्‍लोबल टाइम्‍स ने फूदान यूनिवर्सिटी के प्रफेसर लिन मिनवांग के हवाले से दावा किया कि चीन ने बेल्‍ट एंड रोड के तहत नेपाल में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। उन्‍होंने कहा कि यही वजह है कि नेपाल के हालात पर चीन के चिंता करने का वाजिब कारण है। यह दो दलों के बीच सहयोग है न कि नेपाल के आंतरिक मामले में हस्‍तक्षेप। एक अन्‍य चीनी विशेषज्ञ हू झियोंग ने कहा कि यह दो पार्टियों के बीच आदान-प्रदान है और इसका भारत से कोई मतलब नहीं है।

Read Also: Read Also: Republic Day Celebration की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित मुख्य सचिव ने कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना के दिये निर्देश

हू झियोंग ने कहा कि मुझे नेपाली विद्वानों ने बताया है कि भारत ने अपने खुफिया एजेंटों को नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेताओं पर नजर रखने के लिए भेजा है। ये भारतीय जासूस चीनी मंत्री और नेपाली नेताओं के बीच होने वाली बातचीत की भी जासूसी कर रहा है। वहीं लिन ने कहा, ‘यह तथ्‍य है कि चाहे भूतकाल हो या वर्तमान काल भारत नेपाल की आंतरिक राजनीति में हस्‍तक्षेप करने वाला सबसे शक्तिशाली विदेशी ताकत है।’

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel