निदेशालय से हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस: सुरक्षित मातृत्व और नवजात सुरक्षा होगी SUMAN कार्यक्रम के अधीन

करौली। वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से SUMAN कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी निदेषालय से निदेषक आरसीएच एवं परियोजना निदेषक मातृ स्वास्थ्य द्वारा दी गई, जिसमें सुरक्षित मातृत्व आष्वासन के तहत सुरक्षित मातृत्व और नवजात की सुरक्षा से जुडी मौजूद सभी योजनाओं को SUMAN  कार्यक्रम के अधीन किये जाने के बारे में बताया । इस दौरान जिलास्तर से सीएमएचओ डाॅ. दिनेष चंद मीना, आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, डीपीएम आषुतोष पांडये, डीएनओ रूपसिंह धाकड एवं डीआईईसी लखनसिंह लोधा उपस्थित रहे।

Read Also: चोर की दाढ़ी में तिनका: नेपाल में उल्‍टा पड़ा दांव तो Chini Media ने भारत पर निकाला गुस्‍सा

सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेषभर में तीन स्तर पर 250 चिकित्सा संस्थाओं का चयन किया गया है जिसमें जिले की 6 चिकित्सा संस्थाऐं चयनित हुई है। कार्यक्रम में सुरक्षित मातृत्व एवं नवजात की सुरक्षा से जुडी मौजूदा सभी योजनाओं को सम्मिलित कर पहले से संचालित कार्यक्रमों में गुणवत्ता लाने के साथ प्रदान सुविधाओं में सुधार किया जावेगा। वालियंटर्स के सहयोग से मातृ एवं षिषु मृत्यु दर को न्यून किया जायेगा, एएनसी सेवाओं सुदृढ किया जायेगा, एचबीएनसी की छः निरीक्षणों पर माॅनीटरिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि 104 एवं 108 की सेवाओं में सुधार कर स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी सेवाऐं एवं सुविधाऐं समयानुरूप प्रदानता को इस कार्यक्रम अंतर्गत रखा गया है। मातृ मृत्यु एवं षिषु मृत्यु को प्रभावित करने वाले कारणों पर बृहदस्तर पर सुधार के कार्य होंगे और जन जागरूकता हेतू प्रचार-प्रसार (आईईसी) को मजबूत किया जायेगा।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel