Nrega scheme: कार्यों का सभी ग्राम पंचायतों में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण करवाना सुनिश्चित करें

जयपुर: मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने निदेशक सामाजिक अंकेक्षण को निर्देश दिये कि 26 जनवरी 2021 तक महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का सभी ग्राम पंचायतों में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण करवाना सुनिश्चित करें।

Nrega scheme

श्री आर्य मंगलवार को सचिवालय में सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की शासी निकाय की द्वितीय बैठक में उच्चाधिकारियों को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए अंकेक्षण दलों को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएंं ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता आये। उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा।

Read Also: निदेशालय से हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस: सुरक्षित मातृत्व और नवजात सुरक्षा होगी SUMAN कार्यक्रम के अधीन

मुख्य सचिव श्री आर्य ने शासी निकाय की प्रथम बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन करते हुए उसमें हुए 10 निर्णयों की अनुपालना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट का सारांश विधानसभा में प्रस्तुत किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। 
बैठक में सोसायटी की कार्यविधि नियमावली, शक्तियों की अनुसूची(एसओपी), संसाधन व्यक्तियों के चयन विनियम 2020, वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2019-20 का अनुमोदन किया। इस अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना का सामाजिक अंकेक्षण प्रारम्भ कराने का भी निर्णय लिया गया।

Read Also: ‘250’ की थाली के चक्कर में 50000 रुपये की चपतa

अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण से स्वीकृत कार्यों एवं योजनाओं से संबंधित रिकार्ड तथा लेखों की जांच पड़ताल की सुविधा मिल सकेगी जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आयेगी, धन का दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी तथा गांव के विकास में मदद मिलेगी।

महालेखाकार श्री अनादि मिश्र ने भी अपने अंकेक्षण दलों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य में स्वतंत्र पयवेक्षण के रूप में कार्य करवाकर वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के पश्चात अपना अनुभव भिजवाने हेतु सहमति प्रदान की। उन्होंने सोसायटी के ऑडिट कार्य हेतु सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) में एम्पेनल्ड सीए से ऑडिट कराने का सुझाव दिया जिस पर मुख्य सचिव ने सहमति प्रदान की।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel