ज्यादा सैम्पल की नीति से सवाई माधोपुर कोविड मुक्त जिले की ओर अग्रसर

जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज केवल दो, अस्पतालों में एक भी कोरोना मरीज नहीं
सवाईमाधोपुर।
ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लेने की नीति और कोरोना जागरूकता जन आंदोलन में जन भागीदारी बढाने का सुखद परिणाम अब सामने आ रहा है हमारा जिला कोरोनामुक्त होने के कगार पर है।
सवाईमाधोपुर जिले में आज की तारीख में केवल 2 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी स्थिति भी गम्भीर नहीं है। जिला मुख्यालय और सूरवाल में 1-1 कोरोना एक्टिव हैं, ये दोनों होम आइसोलेशन में चिकित्सकों के परामर्श पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिले में गत 5 दिनों में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है। जिले के चिकित्सालयों में कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 1 दिसम्बर को पदभार ग्रहण करते ही जिला अस्पताल में कोरोना जॉंच लैब को तुरन्त शुरू करवाया तथा सैम्पल की संख्या बढाई। जिला अस्पताल में जॉंच होने से जिस सैम्पल की रिपोर्ट 3 या 4 दिन में मिल रही थी, उसकी रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर मिलने लगी। इससे पॉजिटिव को समय पर उपचार मिला, उनकी हालत नहीं बिगडी तथा उनके सम्पर्क में आये लोगों की भी तुरन्त जॉंच की गई। जिला कलेक्टर ने ‘‘ जितनी जॉंच, उतना नियंत्रण’’ पॉलिसी को अपनाया। उनका मानना था कि ज्यादा जॉंच होने पर ज्यादा पॉजिटिव आयेंगे, इससे जिले के चिकित्सा आधारभूत ढॉंचें पर कार्यभार बढेगा, लेकिन उनका यह भी मानना रहा कि जॉंच कम की गई तो हम अंधेरे में रहेंगे, समय पर मरीज की पहचान, जॉंच और उपचार नहीं होने पर कभी भी स्थिति खराब हो सकती है।  

READ MORE: Budget से ठीक पहले आने वाले सर्वे से क्या है उम्मीदें, जानें बजट अपडेट्स

जिले में कैसे घटा-बढा कोरोना का ग्राफ: जिले में जनवरी माह में अब तक 35 पॉजिटिव मिले हैं जबकि दिसम्बर में 409 पॉजिटिव मिले थे। गत मार्च माह में 57 सैम्पल लिये गये थे लेकिन 1 भी पॉजिटिव नहीं मिला। अप्रेल में 1810 सैम्पल में से 8, मई में 2060 सैम्पल में 12, जून में 2473 सैम्पल में 79 पॉजिटिव मिले। जुलाई में 8961 सैम्पल में से 98, अगस्त में 14 हजार 572 सैम्पल में से 418 तथा सितम्बर में 16 हजार 48 सैम्पल में से 580 पॉजिटिव मिले। अक्टूबर माह 7 हजार 575 सैम्पल में से 225 पॉजिटिव मिले, नवम्बर माह में 6 हजार 126 सैम्पल में से 538 पॉजिटिव मिले।  जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के पदभार सम्भालते ही दिसम्बर माह में सैम्पल संख्या नवम्बर माह के मुकाबले ढाई गुना की गई। दिसम्बर में 15 हजार 274 सैम्पल लिये गये। कोरोना जागरूकता जन आंदोलन को आमजन के बीच ले जाने से लोगों ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की स्वेच्छा से पालना की जिसका परिणाम ये आया कि ढाई गुना सैम्पल होने के बावजूद दिसम्बर में नवम्बर माह के मुकाबले कोरोना पॉजिटिव में लगभग 14 प्रतिशत की कमी आयी।
गत  पांच दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं:- जिले में गत पांच दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। जनवरी माह की 1, 2, 4, 9, 11 तारीख को 4-4 पॉजिटिव, 3, 15, 17, 21, 23 तारीख को 1-1 पॉजिटिव मिले। 5 और 7 जनवरी को 3-3 पॉजिटिव, 12 जनवरी को 2 पॉजिटिव मिले।  जनवरी माह की 8, 10, 13, 14, 18, 19, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28 तारीख को एक भी पॉजिटिव नहीं मिला। कोविड-19 रोकथाम में जिला कलेक्टर के साथ ही चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के समन्वय और समर्पण का भी बडा हाथ रहा है।
अभी भी ढिलाई नहीं बरते लोगः जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले को कोरोना मुक्त बनाने के दिशा में कदम बढाने के लिए लोगों के सहयोग की प्रसंशा करते हुए आग्रह किया है कि कोरोना का वैक्सीनेशन जिले में चल रहा है। उन्होंने लोगों से इस दौर में ढिलाई नहीं बरतने, कोरोना गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जिले को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग का आग्रह किया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US