चिकित्सा शिविर 23 को: विशेषज्ञ चिकित्सकों का मिलेगा निशुल्क परामर्श

गंगापुरसिटी। केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 23 जुलाई को अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निखिल चौधरी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुसूदन पाटोदिया रोगियों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। साथ ही चिकित्सक के परामर्श पर ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर व ईसीजी की निशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने कोविड-१९ महामारी के चलते शिविर में मास्क लगा कर आने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की हैं। वहीं शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान नारायणा हॉस्पिटल के प्रतिनिधि अनिल कुमार, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, सहसचिव लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, विजेंद्र सिरोहिया, राजेंद्र कुमार, अवध बिहारी, दिनेश चंद गुप्ता, महेश चंद आदि केमिस्ट उपस्थित थे।