जलसे की तैयारियों पर की चर्चा, 6 नवम्बर को होगा

गंगापुरसिटी। तंजीम इस्लाहे समाज की बैठक चूली की बगीची स्थित मस्जिद उमर में हाजी जमील खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान 6 नवम्बर को आयोजित होने वाले जलसा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर हाजी जमील खां ने कहा कि तरक्की के इस दौर में बालिकाओं को उच्च शिक्षा नहीं दिलाई तो हम पिछड़ जाएंगे। बेटियों को अच्छी तालिम दिलाने पर ही समाज तरक्की करेगा। जागरुक होकर शादी में होने वाली फिजूल खर्चे पर रोक लगानी होगी। चूली की बगीची निवासी कारी यूसुफ ने भी विचार व्यक्त किए। हाजी जमील खां ने 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे अलीगंज रोड स्थित राज पब्लिक स्कूल में आयोजित जलसे में भाग लेने की अपील की। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे।