अपना घर सेवा समिति गंगापुर सिटी: पुन: अध्यक्ष बने रमेश चंद गुप्ता पट्टी वाले

सचिव शिवनारायण गुप्ता व वित्त सचिव का दायित्व कमलेश भारद्वाज ने संभाला
26 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताह
गंगापुर सिटी।
मां माधुरी बृज वारिश सेवा सदन भरतपुर से सम्बद्ध अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी की पुरुष व महिला इकाई का संयुक्त होली मिलन समारोह एवं दायित्वधारियों के चयन के लिए रुकमणी मैरिज गार्डन, गंगापुर सिटी में अपना घर संस्था के संरक्षक वीरपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समिति सचिव शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामकेश जी मीणा सलाहकार मुख्यमंत्री एवं विधायक गंगापुर सिटी, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक अपना घर संस्था, विशिष्ट अतिथि शिवरतन अग्रवाल सभापति नगर परिषद गंगापुर सिटी, विशिष्ट अतिथि एवं चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर गुप्ता राष्ट्रीय सचिव अपना घर संस्था, विनोद कुमार खण्डेलवाल राष्ट्रीय संयोजक अपना घर सेवा समितियां एवं श्रीमती कुसुम अग्रवाल अध्यक्ष अपना घर आश्रम भरतपुर रहे।

समिति की दोनों इकाइयों के दायित्वधारियों के रूप में पुरुष इकाई अध्यक्ष का दायित्व रमेश चन्द गुप्ता पट्टी वालों को, सचिव का दायित्व शिवनारायण गुप्ता को, वित्त सचिव का दायित्व कमलेश भारद्वाज को, महिला इकाई अध्यक्ष का दायित्व श्रीमती मंजूलता मौर्य को, सचिव का दायित्व श्रीमती कविता राजौरा को एवं वित्त सचिव का दायित्व श्रीमती रजनी शर्मा को दिया गया। इन सभी दायित्वधारियों को वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक द्वारा एवं समिति में जुडऩे वाले पुरुष इकाई के नवीन सदस्यों को विनोद खण्डेलवाल राष्ट्रीय संयोजक द्वारा एवं महिला इकाई में जुडऩे वाले नवीन सदस्यों को श्रीमती कुसुम अग्रवाल अध्यक्ष अपना घर संस्था द्वारा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम अध्यक्ष वीरपाल सिंह ने कहा कि अपना घर आश्रम भरतपुर में इस समय 3 हजार 700 प्रभुजी मौजूद हैं जिनकी सेवा कार्य निरंतर जारी है। 8 हजार प्रभुजियों की आवासीय क्षमता का आश्रम निर्माणाधीन है। पूरे देश में 50 आश्रम संचालित है। इनमें अधिकांश प्रभुजन चिकित्सकीय सेवा प्राप्त करने वाले होते हैं। आश्रम में बगैर किसी भेदभाव एवं अवरोध के प्रभुजनों को रखकर उनकी सेवा को अपना कत्र्तव्य समझकर एवं प्रभुजनों का अधिकार समझकर निरूस्वार्थ भाव से सेवा दी जाती है। सिंह ने बताया कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें समितियां सेवा का कार्य कर सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान दोनों इकाइयों के सचिवों द्वारा वर्ष 2021-22 में अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी इकाइयों की ओर से किए गए सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा खुले मन से अपना घर आश्रम के लिए अन्नदान व अन्य दान के रुप में घोषणाएं की गई।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट जन गजानंद गुप्ता पूर्व जिला संयोजक, मोतीलाल रावत, डॉक्टर मोहन लाल गुप्ता, डॉ. एन आर मीणा संरक्षक, आश्रम के आजीवन सदस्य, शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों का स्वागत-सत्कार किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आजीवन सदस्य, वार्षिक सदस्य, मासिक सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी।
अपना घर सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा पत्रकारों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन धर्मेन्द्र कुमार मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयोजक अशोक कुमार बंसल, सह संयोजक वासुदेव बंसल, राकेश कुमार गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता सहित कार्यकारिणी सदस्यों व समिति सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।