भागवत श्रवण से पापों का नाश- कैलाश शास्त्री

भागवत कथा में प्रवचन करते आचार्य कैलाश शास्त्री।

गंगापुर सिटी। स्थानीय हाडौत्या कॉलोनी में चल रही भागवत कथा में सोमवार को प्रवचन करते हुए आचार्य कैलाशचंद शास्त्री ने कहा कि परमात्मा केवल प्रेम के भूखे है जो व्यक्ति सच्चे मन, आत्मा से भगवान की भक्ति में लीन रहते है उन्हें भगवान के निश्चित रूप से दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे बालक धु्रव को नारद भगवान ने चतुर्भुज के दर्शन कराए थे उसी प्रकार भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए स्वयं नारायण ने प्रकट हो कर अधर्म का नाश किया।

उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को जीवन भर सात्विक जीवन जीने का फल मिलता है एवं मानव जीवन शांति व समृद्धि को प्राप्त होता है। इस बीच कथा में प्रस्तुत भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। कथा श्रवण के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।