
- सिटी स्टेशन के सामने बस्ती में हत्या के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन के सामने इंद्रा नगर कच्ची बस्ती में रविवार रात चाकू से वार कर युवक की हत्या करने के मामले में मामले में सूरजपाेल पुलिस ने तीन अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राम सुमेर ने बताया कि ऑटाे चालक विनाेद पुत्र मांगीलाल चावरिया की हत्या के मामले में गाेसिया काॅलाेनी गली नंबर-5 निवासी फरदीन उर्फ गफारिया (19) पुत्र आबिद खान, गाेसिया काॅलाेनी गली नंबर-2 निवासी फरदीन उर्फ भीमा उर्फ फरीद (19) पुत्र अजीज खान और गोवर्धनविलास निवासी राजा (19) पुत्र भाेला राम ओड़ काे गिरफ्तार किया है।
ये तीनाें कच्ची बस्ती में नशे की हालत में सड़क पर खड़े हाेकर गाली-गलौज (Abusive language) कर रहे थे, विनाेद ने टाेका ताे इन्हाेंने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। जिले में चार दिन में नशे की वजह से दूसरी बड़ी वारदात हुई है। तीन दिन पहले ही नशे की हालात में खेरवाड़ा के राेबिया गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चाें काे माैत के घाट उतार दिया था।
पहले हाथापाई की, 15 मिनट बाद फिर लौटे और ले ली जान
परिवादी इंद्रानगर कच्ची बस्ती निवासी चन्द्र प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश ने पुलिस को दी रिपाेर्ट देकर बताया कि वह और उसका चचेरा भाई रवि, मौसेरा भाई विनोद शाम काे रेलवे स्टेशन के सामने ताेप माता मंदिर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीनों अभियुक्त वहां आए। वह शराब के नशे में थे। वे आपस में बातचीत करते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इस पर विनोद ने उन्हें ये कहते हुए टोका कि यहां परिवार रहते हैं और लोगों की आवाजाही भी है।
इसी बात पर तीनों ने विनाेद के साथ हाथापाई की और फरार हो गए। करीब 15 मिनट बाद ही तीनों फिर लौटकर आए और विनाेद के साथ मारपीट करने लगे। वे बाेल रहे थे कि तूने हमें टाेका कैसे। इसी दाैरान फरदीन ने चाकू निकाला और विनाेद की गर्दन पर वार कर दिया। पीठ और सिर पर भी कई वार किए और फरार हो गए। घायल विनोद चार कदम भी नहीं चल पाया और गिर गया। उसे हाॅस्पिटल लेकर गए जहां डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया।
तीनों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 6 मुकदमे
पुलिस ने रिपाेर्ट दर्ज कर टीमें गठित की जिसमें तीनाें अभियुक्ताें काे देर रात माछला मगरा पहाड़ी से डिटेन किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्ताें ने बताया कि उनकी विनाेद से पहले से जान पहचान थी। तीनाें बातचीत कर रहे थे ताे उसने आकर टाेक दिया, इसी इसी बात पर उन्होंने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। राजा ओड़ पर पहले से मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे 4 मुकदमे दर्ज हैं। फरदीन उर्फ गवारिया और फरदीन उर्फ भीमा के खिलाफ चाेरी का 1-1 मुकदमा पूर्व में दर्ज है।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel