अभाविप ने पुलवमा आतंकी हमले में शहीद जवानों को याद

गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी की ओर से फवारा चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में शहादत दिवस मनाया। इसी प्रकार एबीवीपी के नगर मंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में शहादत दिवस मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के कंधे पर देश सेवा की जिम्मेदारी सर्वाधिक है। देश सेवा का अर्थ सिर्फ सरहद पर खून बहाना या हथियार उठाना नहीं है, बल्कि समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण और भ्रष्टाचार रोकथाम भी राष्ट्र सेवा और राष्ट्र निर्माण है।
इसी प्रकार आज भारत देश में हमें यह देखने को मिला है कि जो पश्चिम संस्कृति वैलेंटाइन डे का बहिष्कार कर पुलवामा में हुए सैनिकों को याद किया गया और सोशल मीडिया पर भी शहीदों को याद किया गया। पश्चिम संस्कृति वैलेंटाइन-डे को भूलकर हमारा भारत की संस्कृति को अपनाने के लिए आगे कदम बढ़ाया। एबीवीपी के नगर सह मंत्री महेश सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मावई, कॉलेज इकाई अध्यक्ष तरुण शर्मा, इकाई सचिव अंकित जोशी, सुनील जोशी, संदीप सेन दुर्गेश शर्मा, पवन गुप्ता, विनोद सैनी, भवनेश शर्मा, राहुल एटी, अनिकेत राजावत, सचिन मीना, दिलीप बैरवा, रवि मीना, राकेश मीना, अभय शर्मा, कौशल वशिष्ठ आदि मौजूद थे।
गंगापुर सिटी। पुलवामा शहीदों को दी श्रृद्धांजलि।