पूर्व प्रशिक्षण में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

महिला खेल महोत्सव-2020
गंगापुर सिटी।
महिला खेल महोत्सव 2020 की सफलता के लिए नगर परिषद की आरे से चलाये जा रहे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय हायर सैकण्डरी स्कूल ग्राउण्ड पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य देवीलाल मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में महिला प्रतिभागियों को कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, रस्साकसी इत्यादि खेलों के लिए दक्ष प्रशिक्षक शफी मोहम्मद, भगतसिंह जाट, राकेश उपाध्याय द्वारा पूर्व प्रशिक्षण देते हुए खेलों के गुर बताये गए, ताकि महिलाएं मुख्य आयोजन में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। महिलाओं द्वारा भी पूर्ण मनोयोग से खेल प्रशिक्षण में भाग लेकर मुख्य आयोजन में अपनी रूचि व्यक्त की गई। इस अनूठे आयोजन के लिए महिलाओं ने मौके पर सभापति को धन्यवाद भी दिया। विभिन्न क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम द्वारा फील्ड प्रेक्टिस भी की गई। स्थानीय विभिन्न महिला संगठनों की खेल टीम अपने पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण में शामिल हुई। महिलाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने बचपन के दिनों को भी याद किया।
इस अवसर पर पार्षदों में से श्रीमती अंजू हेमनानी, श्रीमती ज्योति दीक्षित, श्रीमती रेणू आर्य, श्रीमती नीरज दीक्षित सहित अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। खेल मैदान पर दर्जनों महिला प्रतिभागियों और महिला संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर ही रजिस्टे्रशन काउन्टर भी खोला गया, जिसमें नये प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन भी कराये गये। रजिस्टे्रशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गई। इच्छुक महिला खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नगर परिषद में श्रीमती राजेश्वरी सैनी मोबाईल नं. 9571618367 के पास करा सकती हैं। सभापति श्रीमती संगीता बौहरा द्वारा सभी महिलाओं से अपील की जाती है कि इस आयोजन में पूरे मन से भाग लेकर आयोजन को सफल बनावें।