ACCIDENT: ट्रक की टक्कर से कार सवार मां-बेटे की मौत

ट्रक की रफ्तार इतनी तेज कि पांच बार पलटी कार, 150 मीटर दूर तालाब में गिरी

ACCIDENT: बाराबंकी। तेज रफ्तार ने दो और जिंदगियां लील लीं। हादसा रामनगर क्षेत्र के रानीबाजार गांव के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी जिससे कार सवार 8 लोगों में से मां-बेटे की मौत हो गई जबकि कार सवार अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पांच बार पलट गई और करीब 150 मीटर दूर पानी से भरे तालाब में गिर गई।

ACCIDENT
तालाब में कार गिरते ही चीख पुकार मच गई। काफी देर तक कार सवार मदद के लिए चिल्लाते रहे। जैसे-जैसे एक लड़की ट्विंकल तालाब से बाहर आई और हाईवे पहुंचकर वहां से गुजर रहे लोगों को घटना के बारे में बताया। सूचना पर पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार चंदनापुर गांव से सोमवार को पप्पू के परिवार के करीब 8 लोग गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानी बाजार कार से आए थे। गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पप्पू, पत्नी नीलम, बेटा अमन (10), बेटी ट्विंकल (13) और 4 अन्य लोग रात करीब 11 बजे गांव के लिए निकले। रानीबाजार के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

ACCIDENT
हादसे में घायल लड़की ट्विंकल ने बताया कि हम लोग चंदनापुर से रानींगज जा रहे थे जहां गृह प्रवेश था। रात को हम लोग वापस आ रहे थे। कार हमारे अंकल चला रहे थे। तभी रानी बाजार के पास एक ट्रक ने हमारी कार में टक्कर मार दी। कार 5 बार पलटते हुए तालाब में जा गिरी। एक घंटे तक हम लोग तालाब में फंसे रहे। वह स्वयं जैसे-तैसे तालाब से बाहर निकली और लोगों को चिल्लाकर बुलाया। बकौल ट्विंकल पुलिस ने सभी को तालाब से बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मां नीलम और भाई अमन की मौत हो चुकी थी।

ACCIDENT
इस बारे में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की जान गई है। अन्य लोगों का इलाज जारी है। बाराबंकी जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।

BSF जवान ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की

जैसलमेर। भारत-पाक बॉर्डर पर 92बीएन बटालियन में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने स्वयं की सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर इहलीला समाप्त कर ली। धमाके की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक मोला (36) पुत्र मुबारक के परिजनों को बीएसएफ के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। शव रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

BSF
हादसे के दौरान जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए जहां मोहिल के सिर से खून बह रहा था। पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। सूचना पर BSF अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जवान जैसलमेर में करीब 3 साल से तैनात था और 4 माह की छुट्टी से जून महीने में ड्यूटी पर लौटा था।