पात्र गैर खोतदार को जल्द से जल्द खातेदारी अधिकार देने के निर्देश

सवाई माधोपुर: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि पात्र गैर खातेदारों को जल्द से जल्द खातेदारी अधिकार दिलवायें।
कलेक्टर ने बताया कि इन परिवारों को भूमि आवंटन इसीलिये किया गया था कि भूमिहीन या अत्यंत छोटी काश्त के मालिक खेती से जुडकर आजीविका कमा सकें। खातेदारी अधिकार नहीं मिलने के कारण इनको बेवजह परेशान होना पड रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस गैर खातेदार ने भूमि आवंटन शर्तों का उल्लंघन किया है, उसका आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई भी जल्द करें।

पक्षियों की सामूहिक मृत्यु के बाद प्रशासन अलर्ट


सवाई माधोपुर: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के कुछ हिस्सों में कौओं व अन्य पक्षियों की सामूहिक मौत होने को गम्भीरता से लेते हुये वन विभाग और पशुपालन विभाग को पूर्ण सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।

जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में निर्देश दिये कि जिन पार्कों या अन्य स्थानों पर मृत पक्षी मिले हैं, उनका पूर्ण सेनेटाइजेशन करवायें, सैम्पल भोपाल भेजे जा रहे हैं कि ताकि पता चले कि मौत ठण्ड से हुई या बर्ड फ्लू से या अन्य किसी बीमारी से हुई है। कलेक्टर ने मृत पक्षियों का हैल्थ गाईडलाइन के हिसाब से निस्तारण करने के भी निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में 22 तथा गंगापुर सिटी के जाट बडौदा में 12 मृत पक्षी मिले थे। दोनों स्थानों से 5-5 सैम्पल लेकर भोपाल भेजे गये हैं।

तहसीलदार एवं आयुक्त ने किया आश्रय स्थल एवं इन्दिरा रसोई का निरीक्षण


सवाई माधोपुर: तहसीलदार प्रीति मीणा एवं नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने गत दिवस शहर स्थित आश्रय स्थल एवं इन्दिरा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
नगर परिषद आयुक्त ने आश्रय स्थल नगर परिषद, गौरव पथ, खण्डार बस स्टेण्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक आश्रय स्थलों पर 50-50 व्यक्तियों की क्षमता के अनुरूप रजाई, तकिये, पलंग, स्वच्छ पानी, शौचालय एवं मास्क, सेनेटाइजर उपलब्धता सुनिश्चित की। इसी प्रकार कोई मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प कोई भूखा न सोये को साकार करने के लिये संचालित इन्दिरा रसोई का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी।

Read Also: कलेक्टर ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, बजरी खनन (Gravel mining), परिवहन सख्ती से रोकने के दिये निर्देश

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान का विशेष चरण शुरू, पहले दिन 3 फर्माें से सैम्पल लिये

सवाईमाधोपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में सोमवार से शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान शुरू हुआ जो 8 जनवरी तक चलेगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इसके लिये जांच दल गठित किये है। सोमवार को जॉंच दल ने जिला में 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैम्पल लिये, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि नमूनों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। खेरदा क्षेत्र मे गजेंद्र प्रोविजन स्टोर सेे बेसन के नमूने लिये। खेरदा में ही एक डेयरी का निरीक्षण कर साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए । जीनापुर में मैन टोंक रोड पर स्थित मनमोहन किराना कंपनी सेे काजू एवं मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि अभियान  के अन्तर्गत मिलावट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। जांच दल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक पूजा मीना तथा चिकित्सा विभाग के मोहम्मद असलम शामिल रहे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel