GST : केंद्र सरकार ने 23 राज्‍यों को जारी की जीएसटी क्षतिपूर्ति की किश्‍त

GST: वित्त मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में 6,000 करोड़ रुपये की 10वीं साप्ताहिक किस्त जारी कर दी। सोमवार को जारी रकम में से 5,516.60 करोड़ रुपये 23 राज्यों और 483.40 करोड़ रुपये तीन केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए हैं। बाकी पांच राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम को जीएसटी व्यवस्था से राजस्व को कोई क्षति नहीं हुई है। इस तरह राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के मद में अब तक 60,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। चालू वित्त वर्ष में राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के मद में 1.10 लाख करोड़ रुपये दिए जाने हैं।

इसके लिए सरकार ने एक विशेष व्यवस्था की थी, जिसके तहत राज्यों की ओर से केंद्र सरकार कर्ज लेकर उन्हें रकम मुहैया करा रही है। इस सप्ताह केंद्र सरकार ने जो रकम कर्ज ली है, उसकी ब्याज दर 4.15 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस सप्ताह तक के कुल 60,000 करोड़ रुपये कर्ज की औसत ब्याज दर 4.68 प्रतिशत है। सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के मद में राज्यों को 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त पिछले वर्ष 23 अक्टूबर से देनी शुरू की थी।