Club-91 का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

प्रतिभाओं का किया सम्मान

गंगापुर सिटी। सामाजिक संस्था Club-91 की ओर से तृतीय स्थापना दिवस मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का संयुक्त रुप से आयोजन रविवार को नरूका पैराडाइज में धूमधाम से संपन्न हुआ।

  • Club-91

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगापुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति शिवरतन गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से की गई इसके बाद क्लब द्वारा कपल रिंग व कुर्सी दौड़ खेलकूद व क्विज में हाउजी गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ-साथ क्लब की महिला गु्रप डांस द्वारा सामूहिक नृत्य तथा क्लब के सदस्यों द्वारा ग्रुप डांस ने कार्यक्रम में समा बांध दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से नवनिर्वाचित सभापति शिवरतन गुप्ता एवं उप सभापति वीरेन्द्र शर्मा का तिलक माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने क्लब के होनहार प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने २018 से नीट आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एनआईटी सहित अन्य नेशनल परीक्षाओं में सफलता हासिल की उनका सम्मान किया गया। वहीं कक्षा 12वी एवं 10वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

Club-91

Read Also: यूपी : घर में घुसकर दलित महिला से की छेड़छाड़, विरोध पर निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से किया हमला

क्लब कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डॉ. मुकेश गर्ग द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया। क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा भरपूर सराहा एवं प्रशंसा करने के साथ-साथ अपने उद्बोधन में क्लब का पूर्ण रूप से साथ एवं सहयोग देने के लिए कहा गया।

Club-91

मंच संचालन पूजा खण्डेलवाल, वासुदेव बंसल एवं वीरेंद्र आर्य ने किया। आयोजन संयोजक मंडल में डॉ. मुकेश गर्ग, दिनेश गुप्ता, राजेश मंगल, अशोक मंगल, अशोक सोनी, वीरेंद्र आर्य, वासुदेव बंसल, अभय बंसल, बिहारी लाल गुप्ता, रेखा गर्ग, डिंपल टोडवाल, डिंपल सोनी, पूजा खण्डेलवाल एवं रेनू आर्य रहे। कार्यक्रम में करीब 45 क्लब परिवार सम्मिलित हुए।

Read Also: Saudi Arab से लौटी युवती मेरठ में गायब, पुलिस तलाश में जुटी

कार्यक्रम के समापन से पूर्व क्लब सदस्य पवन गुप्ता के पूज्य पिताजी बाबूलाल गुप्ता (कचोरी वाले) के निधन पर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel