एसीएस श्रीमती वीनू गुप्ता ने क्वारेंटिन सेन्टर का अवलोकन किया

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव सानिवि तथा स्टेट क्वारेंटिन सेन्टर प्रभारी श्रीमती वीनू गुप्ता ने गुरूवार को महला रोड़ पर ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय एवं अजमेर रोड़ स्थित मणिपाल विश्वविद्यालय के जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए क्वारेंटिन सेन्टर का दौरा किया तथा वहां रह रहे परिवारों से बातचीत की।श्रीमती गुप्ता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से क्वांरेन्टाइन किये गये लोगों के लिए क्वारेंटिन सेन्टर पर ही आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिये ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा सके। 
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से क्वारेंटिन सेन्टर पर नियमित रूप से सुबह-शाम समुचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। 
श्रीमती गुप्ता को सेन्टर में रह रहे स्त्री, पुरूषों एवं बच्चों ने अवगत कराया कि सेन्टर मेें भोजन व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध अन्य सुविधाएं संतोषजनक है। 
इस अवसर पर क्वारेंटिन प्रभारी तथा जोन उपायुक्त मानसिंह मीणा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को क्वारेन्टाइन किए गए लोगों को दोनों समय दिए जा रहे पर्याप्त रूप से नाश्ता, भोजन एवं पानी सहित दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं एवं अन्य उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।