केन्द्रीय दल ने विभिन्न विभागाें की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से मुकाबले की तैयारियों का लिया जायजा

-क्वारेंटाइन सेटर्स, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं शरणार्थी शिविर का भी किया निरीक्षण-जिला प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मियों एवं पुलिस के कार्य को बताया मानवता की सेवा
जयपुर। केन्द्रीय डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के अतिरिक्त सचिव संजीव कौशिक के नेतृत्व में जयपुर में कोरोना के संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने आए पांच सदस्यीय केन्द्रीय दल ने जिला कलक्टे्रट में जिला प्रशासन, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, नगर निगम, कृषि, पशुपालन, उद्योग, खाद्य आपूर्ति एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियोें की बैठक लेकर जयपुर में कोरोना से उत्पन्न स्थिति एवं इसके प्रसार को रोकने के बारे में किए जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की। केन्द्रीय दल ने बैठक के बाद क्वारेंटाइन सेंटर्स, श्रमिक शरणार्थी शिविर एवं सवाई मानसिंह चिकित्सालय का दौरा भी किया। दल के सभी सदस्य जयपुर में कोरोना आपदा के दौरान संक्रमण के फैलाव को रोकने, जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामान एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था, आपूर्ति लाइनों को सुचारू रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों, लॉकडाउन के पालन में शहर के विभिन्न वर्गों एवं जनता की सहभागिता में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस की कोशिशों से संतुष्ट नजर आए और सभी के कार्य की सराहना करते हुए इसे मानवता के लिए अहम योगदान की तरह रेखांकित किया।
जिला कलक्टे्रट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने केन्द्रीय दल को एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना का पहला मरीज मिलने से अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के वितरण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शहर के लोगों का भी पूरा सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। आने वाले दिनों में होने वाले त्योहारों के सम्बन्ध में भी धर्म गुरूओं द्वारा सभी से घरों में ही रहकर त्योहार मनाने की अपील जारी की गई है। 
आयुक्त नगर निगम वी.पी.सिंह द्वारा सूखा राशन सामग्री वितरण एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा कन्टेनमेंट जोन एवं बाहरी क्षेत्र में दूध, सब्जी एवं किराना सामान की आपूर्ति के बारे में जानकारी दी गई। 
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल सुधीर भण्डारी एवं एसएमएस चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी.एस.मीणा ने एसएमएस कॉलेज एवं चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों की भर्ती एवं इसके सम्बन्ध में की गई तैयारियों, सैम्पल परीक्षण की क्षमता एवं क्षमता में विस्तार की स्थिति, चिकित्सकों के लिए पीपीई किट आदि सुरक्षा गेयर्स की स्थिति एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी दी एवं केन्द्रीय दल की शंकाओं का समाधान किया। 
इसके बाद दल ने अजमेर रोड स्थित मनिपाल विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का दौरा किया। यहां उन्होंने क्वारेटाइन में रखे गए लोगों की दिनचर्या, उन्हें दिए जा रहे नाश्ते, भोजन, उनकी सैम्पलिंग, सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। यहां जयपुर विकास प्रधिकरण के आयुक्त टी.रविकांत से भी क्वारेंंटाइन सुविधाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। इसके आगे ज्योति विद्यापीठ में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। दल के सदस्यों ने दहमीकलां में बनाए गए श्रमिक शरणार्थी शिविर मे ठहरे मजदूरों से बात की एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी। उनके खाने-पीने, मनोरंजन, चिकित्सा परीक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
केन्द्रीय दल ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया। यहां एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ भण्डारी एवं एसएमएस चिकित्सालय के अधीक्षक श्री डी.एस.मीणा से कोरोना पेशेंट्स के साथ फं्रटलाइन में काम कर रहे चिकित्सकों के सुरक्षा उपायों, शिफ्टस, उनके रहने की व्यवस्था, सैम्पल कलेक्शन एवं स्टोरेज, कोरोना पेशेंट्स की मॉनिटरिंग सहित मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के स्तर पर कोरोना के विभिन्न चिकित्सकीय एवं प्रबन्धकीय पक्षों पर जानकारी हासिल की। उन्होंने माइक्रोबायलौजी पैथ लैब इंचार्ज डॉ. नित्या व्यास के लिए तालियां बजवाकर उनकी एवं सभी चिकित्सको की हौसला अफजाई कीं।
केन्द्रीय दल में संजीव कौशिक के अलावा एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. हर्षल साल्वे, स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक सुश्री बिन्दु तिवारी, एनडीएमए के संयुक्त परामर्शी एस.के.जेना एवं केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप सचिव देवेन्द्र एस उईके शामिल हैंं।