लगातार घटता जा रहा है जिले में कोरोना का ग्राफ
covid-19: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। वहीं पॉजिटिव से रिकवर होकर नेगेटिव होने वालों की संख्या बढने से कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 68 पर आ गई है। इसी तरह का अनुशासन लोगों द्वारा दिखाया जाता रहा तो शीघ्र ही जिला कोरोना से मुक्त हो जायेगा।
सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना के 5 नए केस आये तथा 15 पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव श्रेणी में आ गये। इस तरह जिले में एक्टिव केस घटकर 68 ही रह गये हैं। रविवार को जिला चिकित्सालय की कोरोना लेब में 191 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 5 सैंपल पॉजिटिव आए। इस प्रकार जांचे गये सैम्पल की पाजिटिविटी दर 2.62 प्रतिशत रही। रविवार को मिले 5 पॉजिटिव में से ब्लॉक सवाईमाधोपुर में 2 और बोंली में 3 पॉजिटिव है। अब सवाई माधोपुर ब्लॉक में 35, गंगापुर में 10, बौंली में 15, बामनवास में 3 तथा खंडार ब्लॉक में 5 एक्टिव पाजिटिव केस हैं। जिला अस्पताल में रविवार को कोरोना के केवल 11 एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में केवल 5 मरीज भर्ती है।