राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को निःशुल्क एवं सीमित प्रीमियम पर बीमित करने हेतू मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाई है जिसमें लाभार्थी स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ ले सकता है। लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लाभार्थी पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है। योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये विभागीय वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/mmcsby पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिए लिंक पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करे. यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid । रजिस्ट्रेशनकर्ता लाभार्थी अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है। Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 exGratia पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशनकर्ता अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर साॅफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें। सर्च के खुलने पर परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको साॅफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई.सिग्नेचर ) करना होगा, जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को साॅफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे। Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॅाफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा, जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US