मोक्ष कलश स्पेशल बस सवाई माधोपुर से भी जाएगी गढ मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी के लिए भी बस की सुविधा

नियंत्रण कक्ष पर सूचना देकर नाम लिखवाएं, 30 सवारी होने पर रवाना होगी बस
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के लागू किए गए लॉकडाउन में देश में परिवहन साधनों का संचालन बंद हो गया है। ऐसे में लोग लॉकडाउन के दौरान दिवंगत हुए अपने परिजनों की अस्थियों को अब तक गंगा में प्रवाहित नही कर सके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार ने एक नई पहल की है। जिसके तहत सरकार की ओर से हरिद्वार, गढ मुक्तेश्वर एवं सोरोजी के लिए (मोक्ष कलश स्पेशल) बसो का संचालन शुरू किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि इसके लिए हरिद्वार के लिए रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtc.rajasthan.gov.in या www.rsrtconline.rajasthan.gov.in व एप के माध्यम से ऑनलाईन टिकिट बुकिंग की जा सकेगी। बस स्टैण्ड से टिकिट जारी नही किये जायंेगे।
इसी प्रकार गढ मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी जाकर अस्थि विसर्जन के इच्छुक लोग जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर क्रमशः 07462-220201 एवं उपखंड स्तर पर भी चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष एसडीएम कार्यालय का फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-221555, गंगापुर 07463-234030, बामनवास में 9414424400 पर सूचित कर अपना नाम लिखवा सकते है। तीस टिकिट बुक होने पर बस को रवाना किया जाएगा। इस संबंध में स्थानीय रोडवेज आगार ने योजना के तहत तैयारी शुरू कर दी है।
दो व्यक्ति होंगे मान्य:- सरकार की ओर से स्पेशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मोक्ष कलश स्पेशल हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर  एवं सौरोजी के लिये जाने वाली इन स्पेशल बसो में एक अस्थि कलश के साथ दो व्यक्तियों को बस में यात्रा करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। बस में आने जाने की बुकिंग एक साथ की जायेगी। जिस बस से जायेंगे, उसी बस से लौटना अनिवार्य होगा। वहीं एक बस में एक बार में अधिकतम 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे।
फोन पर मिलेगी यात्रा की जानकारी:- मोक्ष कलश स्पेशल बसो में पंजीयन हरिद्वार के लिए ऑनलाइन तथा गढ मुक्तेश्वर एवं सोरोजी के लिए नियंत्रण कक्ष पर करना होगा।  सूचनाओं में दिवंगत का नाम, दिवंगत की मृत्यु की दिनांक व दिवंगत की अस्थियों के साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों के नाम, मोबाईल नम्बर, जन आधार कार्ड आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद प्रशासन एवं रोडवेज की ओर से यात्रियों को बस संचालन की तिथि, स्थान व समय की जानकारी फोन करके या मैसेज के माध्यम से दी जायेगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि रोडवेज डिपो प्रबंधक को आवश्यक निर्देश एवं बसों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश प्रदान कर दिए गए है। अस्थि विसर्जन के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य/अनुष्ठान में भाग नहीं लेंगे।