खुश खबर: 23 में से 11 व्यक्ति आए नेगेटिव, 12 का उपचार जारी

राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता व उनकी टीम को दी बधाई
गंगापुर सिटी। badhtikalam.com
जवाहर नवोदय विद्यालय में बने कोविड सेंटर में उपचार ले रहे 23 कोरोना पॉजिटिव में से 11 व्यक्ति नगेटिव आए हैं। सभी 11 व्यक्तियों को आज दोपहर घर के लिए रवाना कर दिया है।
मौके पर मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन आदि अधिकारियों ने कोरोना का उपचार ले रहे सभी 11 जनों को गिफ्ट देने के साथ पुष्प वर्षा कर विदा किया। 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि इनमें से चूली की बगीची के 4, महूकलां एकता कॉलोनी के 5, रेलवे स्टेशन के पास 1, महूकलां निवासी 1 व्यक्ति को उपचार के बाद आज विदा कर दिया गया है।
शेष रहे व्यक्तियों में चूली की बगीची से 1, महूकलां एकता कॉलोनी से 3, नृसिंह कॉलोनी से 2, मूर्ति मोहल्ला से 3, पिपलाई रेलवे प्लांट से 1, चूलीगेट वार्ड नं. 13 से 1 तथा हिंगोट्या रोड से 1 व्यक्ति, जिनका यहां नवोदय विद्यालय में बने कोविड सेंटर पर उपचार जारी है।