चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम: विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत

गंगापुर सिटी। ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी द्वारा श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण बन्धुओ के परिवारों के होनहार विद्यार्थियों के लिये प्रोत्साहन हेतु घर पर रहकर अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर नवाचार श्रीपरशुराम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में गंगापुर शहर के कई बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग संयोजक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बताया कि इस वर्ग में तीन स्थानों पर क्रमश: प्रथम स्थान पर रिंकी कुमारी शर्मा पुत्री शिवचरण शर्मा, द्वितीय स्थान पर कनिका तिवारी पुत्री कौशलेश तिवारी व तृतीय स्थान पर अभिनव पाराशर पुत्र विशम्भर पांडेय व्यग्र रहे।
कनिष्ठ वर्ग संयोजक समाज मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में क्रमश: प्रथम स्थान पर हार्दिक शर्मा पुत्र गजेन्द्र शर्मा, द्वितीय स्थान पर श्रेयांश शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा व तृतीय स्थान पर पलक शर्मा पुत्री अरविन्द शर्मा रहे। प्रतियोगिता में संभागियों की मिली प्रविष्टियों के निष्पक्ष रूप से परिणाम देने में निर्णायक की भूमिका स्थानीय भगवती महाविद्यालय की ड्रॉइंग विषय की प्रोफेसर डॉ. सुनीता सेदावत द्वारा निभाई गई।
ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी संभागियों, संयोजक, निर्णायक व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी समस्त ब्राह्मण बन्धुओं का अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी समाज बन्धुओं के सहयोग व मार्गदर्शन से आगे भी इसी प्रकार के नवाचारों के आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा।