जरूरतमंदों को भोजन, क्वारेंटाइन सेंट्ररों पर बच्चों को दूध और गायों को खिलाया हरा चारा

गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही श्रीश्याम रसोई में श्री गोवर्धन सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी भोजन के 900 पैकेट प्रशासन के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों, असहाय लोगों को वितरित किए गए। इस कार्य में श्री गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल, कमलेश खिदरपुर, विजय गोयल, गिरधारी धौलेटा, प्यारेलाल गर्ग, श्याम प्रेमी-भोमिया प्रेमी, सुभाष गोयल, चेतन गोयल रामेश्वर गर्ग, पुरुषोत्तम टल्लन, नवीन आरओ आदि ने सहयोग किया।
श्याम परिवार गंगापुर सिटी द्वारा अंबेडकर छात्रावास, अग्रवाल महिला छात्रावास, भगवती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटरों पर बच्चों के लिए प्रशासन के माध्यम से दूध वितरण किया गया। साथ ही शहर में विचरण करने वाली गायों को 500 किलो हरा चारा खिलाया गया। इस कार्य में नंदकिशोर धौलेटा, संजय ठीकरिया, रवि पुजारी, मोहित चोटी, आनंद खूँटला, रामू सुनार, गौरव पंडित, सुनील स्वामी, राहुल नमक, शैंकी बेराडा़ ने सहयोग किया।