कोरोना संकट: गरीब व असहाय 972 लोगों को मिले उनका हक- पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
गंगापुर सिटी।
गंगापुर सिटी शहर भारतीय जनता पार्टी एवं नागरिक सुरक्षा समिति द्वारा वंचित गरीब एवं असहाय लोगों को सरकार की ओर से वितरित किया जा रहा राशन एवं निशुल्क गेहूं नहीं मिलने की शिकायत कई बार करने के बावजूद वंचितों को अभी तक भी राशन सामग्री नहीं मिली है।
इस पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे राज्य सरकार व जिला प्रशासन को निर्देशित करें कि जीरो मोबिलिटी व कफ्यऱ्ू ग्रस्त क्षेत्रों में रह रहे वे लोग जो दिन-प्रतिदिन कमाकर खाते हैं व जिनका खाद्य सुरक्षा सूची में भी नाम नहीं है और जिनको किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा व खाद्य सामग्री की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है, उन वंचित लोगों की गम्भीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कर निराकरण करे। साथ ही जिला प्रशासन अपने व्यवहार में सुधार लाकर वंचित लोगों की समस्याओं को बिना भेदभाव दूर करे।
जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं व पार्षदों द्वारा सभी वार्डों के ऐसे वंचित परिवारों की सूची तैयार कर ज्ञापन के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपी। जिसमे 972 वंचित व असहाय लोगों के नाम शामिल है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी, व्यापार संघ अध्यक्ष कृष्ण झाम, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, मिथलेश व्यास, नमो गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।