बामनवास बैरवा बस्ती में चक्की वाले पीस रहे है आटा, हैंडपंप से पानी नहीं भरने देने जैसी कोई बात नहीं

बामनवास में जायजा लेते कलेक्टर।

जिला कलेक्टर ने स्वयं बैरवा बस्ती बामनवास पहुंचकर जांची हकीकत
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सोमवार को बामनवास के बैरवा बस्ती पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने लोगों से वार्ता कर आवश्यक वस्तुओं एवं सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि बामनवास बैरवा बस्ती में चक्की वालों द्वारा आटा पीसने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार हैंडपंप से दबंगों द्वारा पानी नहीं भरने देने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
एक समाचार पत्र में सोमवार को इस आशय का समाचार प्रकाशित किया गया था। कलेक्टर पहाडिया ने समाचार में प्रकाशित तथ्यों का खंडन करते हुए बताया कि सोमवार को शाम को वे बामनवास बैरवा बस्ती में उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल एवं अन्य अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वहां पहंुचे। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैरवा बस्ती में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू है तथा इसकी पालना करवाई जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जीरो मोबिलिटी की वजह से आमजन को कोई परेशानी नहीं हो, प्रशासन द्वारा इसे पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस संबंध में फीडबेक प्राप्त किया। शु़़द्ध पेयजल की मांग पर कलेक्टर ने गांव में मौके पर ही गरीब बागरिया जाति के लोगों को आरओ से निशुल्क पानी उपलब्ध कराने के लिए एसई पीएचईडी को निर्देशित किया।