रैली निकाल किया कोरोना के प्रति जागरूक, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया

गंगापुर सिटी। राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के एनसीसी आर्मी विंग एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके तहत महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर सैनिक नगर होते हुए उदेई मोड पहुंची जहां स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद रैली के रूप में सभी विद्यार्थी वापस महाविद्यालय पहुंची।
रैली को प्राचार्य प्रो. बीएस मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उदेई मोड़ पर एनसीसी कैडेट के द्वारा कोरोना जागरूकता से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को बताया कि बार-बार साबुन से हाथ धोना है। बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना है। साथ ही घर से बाहर निकलते हैं तो सार्वजनिक जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 2 मीटर की दूरी बनाए रखनी है तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर रामकेश मीणा, प्रो. राम नरेश मीना, डॉ. गुंजन गर्ग, धरमवीर मीना, प्रो. उर्मिला मीणा, रमेशी मीणा, पिंकी मीणा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विजेंद्र कुमार मीना ने दी।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…