न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रनिंग कर्मचारी ने किया प्रदर्शन

गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर आज गंगापुर सिटी में यूनियन की यातायात शाखा के तत्वावधान में 5 जुलाई से मनाए जा रहे यूथ टारगेट वीक के तहत न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी पर रनिंग कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के शाखा सचिव हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम के कारण आज सबसे ज्यादा युवा रेल कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इसके खिलाफ यूनियन की युवा शाखा के तत्वावधान में 5 जुलाई से पश्चिम मध्य रेलवे के तमाम स्टेशनों पर यूथ टारगेट वीक मनाया जा रहा है।
मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि इस यूथ टारगेट वीक के तहत यूनियन के युवा कार्यकर्ता सभी राजनीतिक नेताओं को न्यू पेंशन स्कीम रद्द करवाने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बारे में ज्ञापन देंगे एवं इस दौरान सभी कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष आर पी मंगल, संतु राम मीणा, शशि कुमार शर्मा, राम नारायण मीणा, राकेश सोनवाल, अशोक गुप्ता, भरोसी सैनी, शहबाज खान, पी आर मीणा, अजय गुर्जर, सुनील कोली, देवी सिंह, हरिमोहन मीणा, जानकीलाल, भंवर सिंह मीना, राजेश बैरवा, बलराम मीणा, राधेश्याम मीणा, रामनिवास मीणा, हरि सिंह मीणा, मुरारी लाल मीणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…