कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण 1 मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कोरोना एडवाईजरी के फलस्वरूप कोई मास गेदरिंग, आम सभाएं नहीं की जा सकती है।
गालव ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा, जबलपुर व भोपाल के समस्त रेलकर्मचारी 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर तथा कार्यस्थलों पर सुबह 8.30 बजे अमर शहीदों को श्रंद्धाजंलि देते हुये 2 मिनट का मौन रखेंगे तथा प्रतीज्ञा करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी के चलते हुये अपने कार्यस्थल, घर एवं परिवार सहित सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजेशन का प्रयोग करते हुये अपने कार्य को पूर्ण संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन के साथ अंजाम देकर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करूंगा और भारत सरकार के महंगाई भत्ता रोकने जैसे एक तरफा एवं अनैतिक निर्णय के विरूद्ध आर-पार के संघर्ष में शामिल होकर सफलता प्राप्त करूंगा, की प्रतिज्ञा लेंगे।