कोटा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की यूथ विंग के तत्वाधान में पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों में आज से युवा रेलकर्मियों को नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटेड पेंशन योजना लागू करने हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए युवा जागृति अभियान का आगाज किया गया । यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन यूथ विंग की मुख्यालय एवम् मंडल स्तर की वेडियों कॉन्फ्रेंस में युवा रेलकर्मियों द्वारा निर्णय लिया गया कि1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती युवा रेलकर्मियों को मिल रही नई पेंशन योजना समाप्त कर सभी को गारंटेड पुरानी पेंशन योजना में शामिल करवाने हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के सभी युवा यूनियन के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष करेंगे । इसके लिए तीनो मंडलों में 22 से 30 जुन तक युवा जागृति अभियान चलाया जाएगा जिसमें यूनियन की सभी युवा शाखा के पदाधिकारी प्रत्येक कार्य स्थल पर जाकर युवाओं को जागरूक कर संघर्ष में शामिल करेंगे साथ ही नई पेंशन योजना समाप्त करने के लिए याचिका पत्र पर युवाओं के हस्ताक्षर भी करवाएंगे। इसी अभियान का आगाज़ आज पश्चिम मध्य रेलवे के तीनो मंडलों में जोरदार तरीके से किया गया । जबलपुर और भोपाल मंडल के साथ कोटा मंडल की तुगलकाबाद, भरतपुर, गंगापुर, शामगढ , विक्रम गढ़ आलोट , रामगंजमंडी सहित कोटा प्रॉपर की सभी शाखाओं द्वारा आज विभिन्न कार्यस्थलों पर गेट मीटिंग और समूह चर्चा के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर संघर्ष में शामिल किया गया । युवा रेल कर्मियों ने यूनियन के बैनर तले एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया ।यूनियन के महामंत्री गालव जी ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में यूनियन कि यूथ विंग द्वारा 05.11 जुलाई तक यूथ टारगेट वीक मनाते हुए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा तथा युवाओं द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से भी मांग की जाएगी की देश के युवा रेलकर्मियों को गारंटेड पेंशन दिलवाने के संघर्ष में वे भी डब्ल्यूसीआरईयू के अभियान में सहयोग करे । इस महाअभियान को यूनियन की जोनल यूथ विंग संयोजक नरेश मालव ए मंडल यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी सहित यूथ विंग के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरत चलाकर युवा रेल कर्मियों को संगठित किया जाएगा ।।
Related Articles
Railway TRD Department: लच्छी सिंह चौधरी बने यूनियन के सह सचिव
गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन की उपस्थिति में गुरुवार को रेलवे के टीआरडी विभाग में कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान टीआरडी विभाग के प्रतिनिधित्व के लिए […]
रेलकर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को आज 2100 ईमेल किये
कोटा। केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के महंगाई राहत को जुलाई 2021 तक फ्रीज करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा 04 से 17 […]
सरकार की नीतियों के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया काली छतरी एवं पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन
हिंद मजदूर सभा ने किया था आह्वानगंगापुर सिटी। कोरोना वायरस महामारी की आड़ में केंद्र सरकार द्वारा संगठित एवं असंगठित मजदूरों कर्मचारियों के हितों के विरोध में लिए गए निर्णय से खफा रेल कर्मचारियों ने […]