गंगापुर सिटी। कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं गर्ग हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मुकेश गर्ग के परिजन। कोरोना पर विजय प्राप्त करने में डॉ. मुकेश गर्ग व उनकी पत्नी रेखा गर्ग का विशेष योगदान रहा।
करीब दो हफ्ते पहले डॉ. मुकेश गर्ग अपनी माँ शांति देवी को लेकर जयपुर पहुंचे। वहां उन्होंने स्वयं अपनी माँ की कोरोना रिपोर्ट कराई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद वहां एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। दूसरे दिन अपने पिता महादेव गर्ग को भी जयपुर बुला लिया और उनकी भी कोरोना जाँच कराई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। माता-पिता को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया और स्वयं भी जयपुर में डटे रहे। पहले उनकी माँ की सभी रिपोर्ट आने तथा कोरोना की रिपोर्ट नगेटिव आने का इंतजार किया, अंत में कोरोना रिपोर्ट नगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। आज उनके पिता की कोरोना रिपोर्ट भी नगेटिव आ गई। उन्हें भी चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया। डॉ. मुकेश गर्ग अपने माता-पिता के साथ जयपुर से लौट रहे हैं।