गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी क्षेत्र के वार्ड नं. 11 मूर्ति मोहल्ला एवं वार्ड नं. 21 राजकीय चिकित्सालय के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी तथा ग्राम हीरापुर ग्राम पंचायत हीरापुर में व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से उपखण्ड गंगापुर सिटी में स्थित वार्ड नं. 11 मूर्ति मोहल्ला एवं वार्ड नं. 21 राजकीय चिकित्सालय के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी तथा हीरापुर ग्राम पंचायत हीरापुर में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कर्फ्यू लगा दिया है।
- वार्ड नं. 11 मूर्ति मोहल्ला, गंगापुर सिटी
गिर्राज के मकान के पूर्वी कोने के सामने सपना ब्यूटी पार्लर के गेट को छोड़ते हुए रास्ते को बंद कर रॉकी के मकान को शामिल करते हुए सीताराम के मकान के कोने से सामने वासुदेव के मकान के कोने के बीच के रास्ते को बंद करते हुए गोपालगंज चौक शामिल करते हुए बजरंग लाल के मकान के सामने, आर्य बाल विद्यालय के बीच रास्ते को बंद करते हुए जुगल के मकान को शामिल करते हुए वापस गिर्राज के मकान तक का सम्पूर्ण परिक्षेत्र। - वार्ड नं. 21 राजकीय चिकित्सालय के पास, गंगापुर सिटी
बंसल मेडिकल एवं राजू चाय वाले के बीच के रास्ते को बंद करते हुए हरिचरण के मकान को शामिल करते हुए कजोतिया भवन को शामिल करते हुए ओमप्रकाश सरमथुरा वाले के मकान को शामिल करते हुए वापस राजू चाय वाले की दुकान तक का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
ग्राम हीरापुर, ग्राम पंचायत हीरापुर
हेतराम की दुकान से नवल नाई के मकान को शामिल करते हुए देवीराम के मकान को शामिल करते हुए हथाई को शामिल करते हुए कमलेश के मकान तक का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
को केन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (कफ्र्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने आदेश जारी करते हुए 21 जून को रात्रि 10 बजे से 4 जुलाई तक के लिए परिक्षेत्र में कफ्र्यू लागू कर दिया है।