गंगापुर सिटी। विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ के नेतृत्व में होम्योपैथी चिकित्सक राहुल गुप्ता द्वारा स्वर्गीय श्रीमती लीला देवी की पुण्य स्मृति में हाई सैकण्डरी मैदान पर आयुष मंत्र द्वारा स्वीकृत कोविड-19 करोना वायरस से बचाव और इम्यूनिटी पावर बूस्टर की करीब 670 शीशी वितरण की गई, जिससे लगभग 4200 लोगों को दवा का फायदा होगा। यह दवा सुबह खाली पेट 3 दिन तक 6 गोली लेनी है। गोली लेने के आधा घंटे तक खाना-पीना नहीं है।
कार्यक्रम संयोजक संजय ठीकरिया वाले ने बताया कि यह दवाई सोमवार को नई अनाज मंडी में सुबह साढ़े पांच बजे डॉ. राहुल के निर्देश में वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, सचिव विष्णु कुमार गुप्ता, प्रांतीय पदाधिकारी जगदीश हेमनानी, शाखा संरक्षक रूप कुमार बिरला, सुरेंद्र कुमार मित्तल, महिला समन्वय संजना मित्तल, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र मित्तल, अंजू मालधनी, मनीष जैन, विमल चंद जैन, आलोक मालधनी, धर्मदेव, शालु जैन, दिवाकर शर्मा, आभा शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया।