भाविप शाखा कुशालगढ़ ने लगाया रक्तदान शिविर, 21 यूनिट रक्त एकत्र

गंगापुर सिटी। देश में चल रही कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने लगी है। इसी के चलते गंगापुर सिटी में भी मरीजों को ब्लड की आवश्यकता होने लगी है। ब्लड की आवश्यकता को दूर करने के लिए भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ की ओर से यहां राजकीय चिकित्सालय में ब्लड कैम्प लगाया गया। शिविर में पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. दिनेश चंद गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजेन्द्र गुप्ता व मदनमोहन गुप्ता की देखरेख में लगाया गया।
इस अवसर पर परिषद शाखा के मनीष जैन, गोपाल खण्डेलवाल, डॉ. डीसी शर्मा, रूपकुमार बिडला, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र मित्तल सहित शहर के लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया।
शाखा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कुल २१ यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी जगदीश हेमनानी, प्रांतीय रक्तदान प्रकल्प प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा, प्रांतीय पदाधिकारी विजेन्द्र सिंहल, सचिव विष्णु गुप्ता, शिवरतन अग्रवाल, कपिल गौतम, विमल जैन, कौशल बौहरा, दीपक सिंघल आदि सदस्य उपस्थित थे।