क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की छात्राएं कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को दे रही ‘स्टे होम ‘ का संदेश

सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देकर कर रही उनकी हौंसला अफजाई
गंगापुर सिटी।
कोरोना वायरस की दहशत के बीच दुनिया भर में सरकारें अपने नागरिकों के लिए एडवाइजऱी जारी कर रही है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी क्रम में क्रिगएटिव गल्र्स कॉलेज प्रशासन और कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को ‘स्टे होम ‘ का जागरूकता सन्देश दे रही हैं।
क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की छात्रा आकांक्षा खण्डेलवाल और निकिता ज्ञानानी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव का सबसे अधिक प्रभावी तरीका ये है कि लोग घरों के अंदर रहें, इसके लिये क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राओं को ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन स्टडी प्रोग्राम के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रगम भी शुरु किया है। इस कार्यक्रम के तहत सभी छात्राएं विभिन्न प्रकार के सन्देशों के जरिये सोशल मीडिया पर लोगो को ‘स्टे होम’ का सन्देश देकर जागरूक कर रही हैं। छात्रा शिवानी मीना और विनीता मीना ने बताया कि सभी छात्राएं इस समय अपने घर पर रहते हुए क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की और से दिये गए टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन स्टडी प्रोग्राम के माध्यम से अध्ययन कर रही हैं। इसके अलावा सभी छात्राएं इन दिनों अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।
छात्रा कोमल गोयल और अंजली गुप्ता ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिये भी छात्राओं द्वारा कविताएं, गीत आदि के माध्यम से क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर्स व अन्य चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी, समाचार-पत्र का वितरण कर रहे हॉकर्स आदि को धन्यवाद देते हुए उनकी हौंसला अफजाई की जा रही है। छात्रा गुंजन शर्मा और श्रुति सोनी ने बताया कि कोरोना से बचाव में मास्क की भी बहुत अहमियत है लेकिन मास्क कैसे इस्तेमाल किया जाए, इस विषय पर वे लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।
छात्रा अवंतिका और सोनम गुप्ता ने बताया कि वे लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए प्रेरित कर जागरूक कर रही हैं। क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक गौरव राज अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को छात्राओं के पेरेंटस और क्षेत्र के लोग बहुत पसन्द कर रहे हैं।