सामान्य मरीजों को राहत: गंगापुर में दो मेडिकल मोबाइल वेन शुरु, निर्धारित स्थानों पर 2-2 घण्टे खड़ी रहेगी मोबाइल वेन

गंगापुर सिटी। अब मरीजों को दिखाने के लिए राजकीय चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा। शहर में आमजन को कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में नि:शुल्क ओपीडी एवं दवाईयों की सुविधा प्रदान करने के लिए कोविड-19 के तहत मोबाइल वेन ओपीडी सुविधा शुरु की गई है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बत्तीलाल मीना ने बताया कि मोबाइल वेन ओपीडी के लिए दो टीमों का गठन किया है, जो निर्धारित समय व स्थान के अनुसार उपलब्ध रहेगी।
टीम नं. एक की मोबाइल वेन प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक ईदगाह मोड मिर्जापुर, 10 से 12 बजे तक नहर रोड तहसील के पास तथा दोपहर 12 से 2 बजे तक नसियां कॉलेानी डीएस स्कूल साइंस एकेडमी स्कूल के पास खड़ी रहेगी।
इसी प्रकार दूसरी टीम की मोबाइल वेन सुबह 8 से 10 बजे तक सालोदा मोड रिया हॉस्पिटल के पास, 10 से 12 बजे तक कर्मचारी कॉलोनी आईसीआईसी बैंक के पास तथा दोपहर 12 से 2 बजे तक गुलकन्दी स्कूल के पास खड़ी रहेगी।
मोबाइल वेन में चिकित्सक व दवाईयों की व्यवस्था रहेगी, जो भी मरीज है वह मोबाइल वेन के पास जाकर अपना इलाज करा सकता है।