कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश कोटा मंडल में व्याप्त रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा से मिले और समस्याओं से अवगत कराया है।
गालव ने मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान इंजीनियरिंग विभाग के वेतनमान ग्रेड पे 2800 का रिस्ट्रक्चरिंग के आदेश जारी किये गये है, जिसमें मात्र 142 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है और लगभग 100 से अधिक रिक्तियां बाकी है। शीघ्र ही पदोन्नति के आदेश जारी किये जाये। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने विश्वास दिलाया है कि अगले सप्ताह में सलेक्शन प्रक्रिया का प्रोसेस प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही मेडीकल विभाग में वर्ष 2019 से ग्रेड पे 4800 में नर्सिंग स्टाफ के पद रिक्त चल रहे हैं जिनका असेसमेंट वर्ष 2019 में किया जा चुका है। परन्तु अभी तक पदोन्नति आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इस पर शीघ्र ही पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए जाएंगेे। शामगढ़ रेल चिकित्सालय में लम्बे समय से नर्सिंग स्टाफ, ड्रेसर, चौकीदार का पद लगभग एक वर्ष से खाली है, इस कारण मरीजों को इलाज नहीं हो पा रहा है। शीघ्र ही शामगढ़ रेल चिकित्सा में पद भरने का आश्वासन दिया। कोटा मंडल के कई कर्मचारियों के टीए भत्ते मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 6 महीने से लम्बित है जबकि एसएसई/पीवे/सालपुरा एवं एसएसई/पीवे/गंगापुरसिटी के कर्मचारियों ने अधिनस्थ सुपरवाईजरों को समय रहते जमा करा दिये हैं। इन टीए भत्ते का भुगतान अविलम्ब कर दिया जायेगा। कोटा मंडल की रेलवे कॉलोनी एवं रोड़ साईड स्टेशन की कॉलोनियों की साफ -सफाई के संबंध में मुख्यालय द्वारा जेपीओ जारी किया जा चुका है परन्तु अभी तक जेपीओ के अनुसार किसी भी स्टेशन पर रेलवे कॉलोनियों की साफ सफाई का कार्य चालू नहीं हो पाया है। मुख्यालय से प्राप्त पत्रानुसार वाणिज्य विभाग द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा कोटा मंडल की 5 रेलवे कॉलोनियों रामगंजमंडी, विक्रमगढ़ आलोट, लाखेरी, हिण्डौन तथा बारंा के आउट सोर्स का प्रस्ताव बनाकर लेखा विभाग / कोटा को भेजा गया है परन्तु लेखा विभाग कोटा द्वारा वित्तीय सहमति प्रदान नहीं की गई है, जिससे कॉलोनियों की दशायें बहुत ही खराब हो रही है। इस पर शीघ्र ही ध्यान देने की बात कही। कोटा मंडल में जहां पर महिला कर्मचारियों कार्यरत है उनके लिये चैजिंग रूम बनवाया जाये एवं सपरेट टॉयलेट बाथरूम बनवाया जाये। जैसे की पीआरएसए बुकिंग, हॉस्टिपल और सुपरवाईजर डिपो में कैरिज एण्ड वैगन, इंजीनियरिंग पीवे, आईओडब्ल्यू, इलेक्ट्रिकल टीआरडी इत्यादि जगहों पर है।
इसी प्रकार अनुकम्पा नियुक्ति में हो रहे विलम्ब पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र ही अनुकम्पा नियुक्ति का अवसर प्रदान करवाने की बात ही। ट्रेन लाईटिंग / आरएसी विभाग में ग्रुप डी से तकनिशियन-।।। 25 प्रतिशत एलडीसीई कोटा का ट्रेड टेस्ट शीघ्र कराया जाये एवं ट्रेन लाईटिंग / आरएसी के कर्मचारियों को 2003 तथा 2013 का लाभ अविलम्ब दिलाने की मांग की।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने यूनियन की सभी मांगों को जायज मानते हुए शीघ्र ही निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।