सुखद समाचार: सवाई माधोपुर जिला हुआ कोरोनामुक्त

मंगलवार को जांचे सभी 77 सेम्पल आए नेगेटिव, पूर्व के दो संक्रमित भी हुए रिकवर
सवाई माधोपुर
. कोरोना की दूसरी लहर में काफी उथल-पुथल झेलने के बाद मंगलवार को जिले के लिए अच्छी व सकून देने वाली खबर आई हैं। कोरोना जांच की मंगलवार को आई रिपोर्ट व रिकवरी रिपोर्ट के बाद सवाई माधोपुर जिले में अब कोरोना संक्रमित एक भी रोगी नहीं है। मंगलवार को जिले में कोरोना जांच लेब में 77 सैंपल की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में सभी 77 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं पूर्व में एक्टिव दो पॉजिटिव भी रिकवर होकर नेगेटिव हो गए हैं। ऐसे में अब सवाई माधोपुर जिला कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना मुक्त हो गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के कोरोनामुक्त होने पर नागरिकों द्वारा दिखाए गए जन अनुशासन व प्रोटोकॉल की पालना को इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कोरोना मुक्त होने पर पुलिस एवं प्रशासन की मेहनत, चिकित्साकर्मियों के परिश्रम एवं सेवाभाव तथा सभी लोगों के सहयोग की सराहना की है।
अभी सावधानी की जरूरत
कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण अब जिले में नगण्य सा हो गया है, लेकिन यह ऐसा समय है जब हम सबको अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस समय किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, भीड़ में नहीं जाएं व दो गज की दूरी एवं प्रोटोकॉल की पालना करें। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार पूरी तरह से रोक कर जिले को दुबारा कोरोना की जकड़ में आने से बचाएं।
बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं
कलक्टर ने बताया कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का मजबूत हथियार है। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के माध्यम से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम लहर के दौरान कोरोना का संक्रमण वृद्ध एवं शहरी क्षेत्र में हुआ था। दूसरी लहर का अनुभव बताता है कि दूसरी लहर में युवाओं एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैला। अब संभावित तीसरी लहर के बारे में विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह बालकों को अधिक प्रभावित कर सकती है। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रखें। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है, वे निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। वैक्सीनेशन के माध्यम से ही कोरोना की जंग को जीता जा सकता हैं।