सवाई माधोपुर। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने हैंड सेनेटाईजर्स की कीमतों में कमी की है। शुगर मिल्स के महाप्रबंधक ने बताया कि निप्स 180 मिलीलीटर हैंड सेनेटाईजर अब 37.50 रुपए के स्थान पर 25 रुपए वहीं फ्लिप कैप वाला निप्स 180 मिली लीटर 45 रुपये के स्थान पर 30 रुपये में मिलेगा। निप्स 100 मिली लीटर 32 रुपए के स्थान पर 25 रुपए तथा निप्स 200 मिली लीटर 55 रुपये के स्थान पर 45 रुपये में आम जनता के लिए सुलभ होंगे।
इसी प्रकार पम्प वाला निप्स 200 मिली लीटर हैंड सेनेटाईजर 91 रुपये के बजाय 70 रुपये, निप्स 500 मिली लीटर 112 रुपये के स्थान पर 80 रुपये और पम्प वाला 147 रुपये के स्थान पर 110 रुपये में, निप्स 1 लीटर 203 रुपये के स्थान पर 135 रुपये तथा पम्प वाला 238 रुपये के बजाय 165 रुपये, 2 लीटर 465 रुपये से घटकर 310 रुपये में तथा 5 लीटर हैंड सेनेटाइजर 910 रुपए के स्थान पर अब 660 रुपए में आम जनता के लिए सुलभ होगा।