Gangapur City: गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिले

Gangapur city. अंतर्राष्ट्रीय जिला वैश्य महिला संगठन की ओर से सेठ हटीलाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। संगठन की जिलाध्यक्ष रीना पालीवाल के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के 111 बच्चों को गर्म कपडे वितरित किए गए। कार्यक्रम की संयोजक संगठन की जिला महामंत्री रचना मित्तल रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संगठन की सराहना करते हुए बच्चों को समर्पित रहने, सच्चे प्रयासों के माध्यम से सीखने का संदेश दिया।

GANGAPUR CITY

जिलाध्यक्ष रीना पालीवाल ने कहा कि बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्ग पर चलना आवश्यक है। शिक्षाप्रद संदेश दिया जो उनके उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा। संरक्षक ऊषा सेठी बच्चों को जीवन का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो इन बच्चों को सशक्त बना सकती है। इस अवसर पर महामंत्री उर्मिला डांस, उपाध्यक्ष साक्षी गुप्ता, विशिष्ट उपाध्यक्ष वर्षा नाटाणी सहित ममता गोयल, कौशल्या खण्डेलवाल, कृष्ण ठाकुरिया, दुलारी गुप्ता, सरिता गुप्ता, सुमन दुसाद, मंजू गुप्ता, निर्मला खारवाल, हेमा गुप्ता, मनीषा डांस, रक्षा बरडिय़ा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

READ MORE: Arya Samaj की ओर से वीरांगना प्रशिक्षण 27 से: शिविर की तैयारी पूरी