रेलवे कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों का दखल बंद करवाया जाए

रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर यूनियन के नेताओं ने की सहायक मंडल इंजीनियर से मुलाकातए दिया ज्ञापन
गंगापुर सिटी।
रेलवे कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक मंडल इंजीनियर आरके तिवारी से मिलकर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सहमंत्री श्रीप्रकाश शर्मा, सह सचिव रघुराज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद, हरिमोहन गुर्जर, इमरान खान ने सहायक मंडल को बताया कि गत दिवस रेलवे कॉलोनी से सटी हुई दो प्राइवेट कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण के कई केस मिले हैं। रेलवे कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों का दखल बहुत ज्यादा हो गया है। सुबह 4 बजे से रात के 11 बजे तक घूमने-फिरने वाले भारी व्यक्तियों का जमावड़ा रेलवे कॉलोनी में लगा रहता है। इसी प्रकार चर्च ग्राउंड में भी युवाओं का जमघट रहता है। कई जगह पर असामाजिक तत्व नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में रेल कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है साथ ही कोई भी अपराधिक घटना होने की संभावना भी रहती है। अत: रेलवे कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए, साथ ही अवैध वाहनों पर भी रोकथाम लगाई जाए।
इसी प्रकार यूनियन पदाधिकारियों रेल आवासों की मरम्मत के लिए जोनवर्क के काम में तेजी लाने, रेलवे कॉलोनी में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। रेलवे लोको कॉलोनी में पुराने रेल आवासों को आधुनिकीकरण करने का काम अभी बंद पड़ा हुआ है, उसे पुन: चालू करवाने की भी मांग की है।
इस पर सहायक मंडल इंजीनियर आरके तिवारी ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि रेलवे कॉलोनी में घूमने आने वाले बाहरी व्यक्तियों की रोकथाम बावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना अधिकारी शहर कोतवाली, आरपीएफ व जीआर को पत्र लिखा गया है एवं इस बारे में बातचीत की गई है, इस बारे में कार्रवाई चल रही है।
रेलवे कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। जॉन वर्क के तहत रेल आवासों की मरम्मत के कार्य शुरू हो चुके हैं। लोको कॉलोनी में अभी पुराने रेल आवासों को आधुनिकीकरण करने का काम फिलहाल फंड के अभाव में रुका हुआ है फण्ड उपलब्ध होते ही यह कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।