विधायक रामकेश मीना के अथक प्रयास
गंगापुर सिटी। खुदरा सब्जी मण्डी की कायापलट का कार्य तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही सब्जी मण्डी को शुरु कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए खुदरा सब्जी मण्डी परिसर में विधायक रामकेश मीना के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई कराई गई है। मण्डी परिसर में कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं व्यवस्थित रूप से सब्जी मण्डी संचालन के लिए नगर परिषद के माध्यम से मण्डी परिसर मेें करीब 200 ट्रॉली कचरे की साफ कराई गई। सुव्यवस्थित तरीके से सब्जी मण्डी संचालन के लिए लाईनिंग का कार्य किया जा रहा है।
सब्जी मण्डी की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण होने के बाद लाईनिंग के कार्य के दौरान प्रबन्ध संचालक राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम गंगापुर सिटी द्वारा नगर परिषद के कार्मिकों को मंडी परिसर में लाईनिंग के कार्य से रोका गया एवं वेयर हाउस के गोदामों का हवाला देते हुए कार्य बाधित किया गया।
प्रबन्ध संचालक राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम द्वारा उपजिला कलक्टर कार्यालय में भी नगर परिषद कार्मिकों द्वारा किये गये कार्य पर आपत्ति करते हुए इस कार्य को रूकवाने के लिए पत्र लिखा गया। इस पर विधायक रामकेश मीना ने जिला कलेक्टर से वार्ता की।
कोविड-19 महामारी की रोकथाम, बचाव एवं प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 65 के तहत राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम गंगापुर सिटी की भूमि, परिसर मय गोदाम को कोविड महामारी के प्रभाव में रहने तक अधिग्रहित किया गया है।
जिला कलेक्टर द्वारा वेयर हाउस की भूमि मय गोदामों को अधिग्रहित किये जाने फलस्वरूप अब नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा मंडी परिसर की साफ -सफाई की जा रही है तथा उक्त परिसर में स्थित वेयर हाउस के गोदामों को खुदरा सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि सब्जी मंडी परिसर में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होवे तथा आमजन सब्जी खरीदते समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर सके। अब सब्जी मंडी परिसर में लाईनिंग का कार्य पूर्ण कर तत्काल प्रभाव से आमजन की सुविधा के लिए खुदरा सब्जी मंडी को प्रारम्भ किया जाएगा।