लॉयन्स क्लब ने किया पी.पी.ई. किट का वितरण

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब प्रांत 3233 ई-1 से प्राप्त पीपीई किट का वितरण लॉयन्स क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अनुज शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सालय, रिया हॉस्पिटल, गर्ग हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग होग पर किया गया।
क्लब सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता (बैंक वाले) ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. दिनेश गुप्ता एवं उनके स्टाफ को पीपीई किट का वितरण प्रांतीय एडिशनल सैकेटरी लॉयन दिनेश ङ्क्षसहल पत्रकार, कार्यक्रम संयोजक लॉयन कैलाश मंगलम्, सह संयोजक लॉयन अरविन्द गोयल हुडकी वाले, लॉयन वेदप्रकाश शर्मा, लॉयन गोविन्द धौधूपुरा वाले लॉयन राजेन्द्र अकाउण्टेंट, लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा, लॉयन सुरेन्द्र विजयवर्गीय, लॉयन विष्णु अग्रसेन, लॉयन सुनील अगरबत्ती ने किया।
इस मौके पर मौजूद राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. दिनेश गुप्ता ने कहा कि लॉयन्स क्लब का यह प्रयास सराहनीय है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam