जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त टी रविकांत ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगो के लिए अजमेर रोड पर ग्राम महला में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का टीम के साथ दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने फ्लैट्स में क्वारंटिंन सेंटर स्थापित करने के लिए ठीक बताया।
दौरे में उपस्थिति हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को उन्होंने फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए।
दौरे में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी, हाउसिंग बोर्ड एवं जेडीए के अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी अधिकारियों से क्वारंटिंन सेंटर्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा
जयपुर विकास आयुक्त टी रविकांत की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के बनाए गए क्वारंटिंन सेंटर्स की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की।
जेडीसी ने निर्देश दिए कि क्वारंटिंन सेंटर्स में शिफ्ट किए गए लोगों का पूरा ध्यान रखा जाए तथा समय पर नाश्ता, भोजन एवं पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में किसी तरह की कोताई नहीं हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किए क्वारंटिंन सेंटर्स पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहें।
बैठक में सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त (पीआरएन), गिरीश पाराशर, अवधेश सिंह, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी, संयुक्त आयुक्त गिरीराज अग्रवाल सहित उपायुक्त उपस्थित थे।