कोरोना महामारी: गंगापुर सेवा समिति ने बांटे 3890 भोजन पैकेट

गंगापुर सिटी। कोरोना के चलते शुक्रवार को गंगापुर सेवा समिति शहर के सभी वार्डों में जरुरतमंद, गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग को 3890 भोजन पैकेट वितरित किए गए।
गंगापुर सेवा समिति के देवी स्टोर चौराहा स्थित कार्यालय पर सेवा समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना, सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों द्वारा भण्डारे में भोजन पैकेट तैयार कराकर नगरपरिषद क्षेत्र में बांटे गए।
शुक्रवार को बांटे गए भोजन के पैकेट में दाना, पूरी, दाल-टिण्डे की सब्जी शामिल थी। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए गंगापुर सिटी प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा तैयार की गई पात्र व्यक्तियों की सूची के अनुसार सेवा समिति द्वारा भोजन पैकेट वितरित किये गये।
इसके बाद गंगापुर सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना एवं सेवा समिति के सभी पदाधिकारीगणों ने गंगापुर शहरी क्षेत्र में पशु-पक्षियों के पीने के पानी के लिए रखी गई 11 टंकियों का मौका मुआयना किया। विधायक ने कहा कि प्रतिदिन टंकियों की सफाई करवाकर शुद्ध पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा। गंगापुर सेवा समिति द्वारा मवेशियों को हरा चारा, पक्षियों को दाना-चुग्गा निरन्तर डाला जा रहा है। इस कोरोना माहमारी के दौरान गंगापुर सेवा समिति एक ऐतिहासिक कार्य करते हुए जनसेवा का कार्य कर रही है। गंगापुर सेवा समिति में जुडऩे के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए सेवा समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना से सीधे सम्पर्क कर अपना सहयोग दे सकते हैं।
गंगापुर सेवा समिति का उद्देश्य है कि कोई भी जीव भूखा ना रहे, जिसके लिए समिति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के अनुसार निरन्तर पशु-पक्षियों को हरा चारा, चुग्गा, दाना, पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।
सेवा समिति के अध्यक्ष मीना ने कहा कि जाति-धर्म एवं राजनीति से ऊपर उठकर इस माहमारी से हमें मिलकर मुकाबला करना है। प्रत्येक चुनौती को अवसर में बदलने की सोच के साथ प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। सामान्य एवं गम्भीर बीमारियों को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को समुचित इलाज करने के निर्देश सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को दिये गये हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार आये दिन ऐतिहासिक फैसले ले रही है।
प्रशासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पात्र लोगों को इस माहमारी के समय भोजन व चारा उपलब्ध कराना ही सेवा समिति का उदेश्य है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी निरन्तर राजस्थान क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं और इस माहमारी की रोकथाम हेतु अथक प्रयास कर रहे हैं, जो सराहनीय है। कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ले रही है।
शहरी क्षेत्र में विधायक ने जाकर कराई फोगिंग
गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने नगर परिषद गंगापुर सिटी के कर्मचारियों के साथ गंगापुर शहरी क्षेत्र में करोना माहमारी को लेकर कई क्षेत्रों में स्वयं की निगरानी में फोगिंग मशीन द्वारा फोगिंग एवं सोडियम हाइपो क्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करवाया। बजरिया गुरूद्वारा से रैगर बस्ती, संजय कॉलोनी, बैरवा बस्ती, कोली पाड़ा होते हुए सरकारी अस्पताल के पूरे परिसर में, सेठी अस्पताल, चूलीगेट, तेलियों की मस्जिद, मिर्जापुर होते हुए चौपड़ बाजार, देवी स्टोर चौराहा होते हुए मैन बाजार तक फोगिंग मशीन द्वारा फोगिंग एवं सोडियम हाइपो क्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करवाया।
विधायक ने कहा कि यह कार्य प्रतिदिन शहरी क्षेत्र के सभी हिस्सों में निरन्तर जारी रहेगा।
इस अवसर पर सेवा समिति के सदस्य संतोष दुबे, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, वीरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, विजय ठाकुरिया, सुरेंद्र विजयवर्गीय, राजकुमार महस्वा, विकेष खण्डेलवाल, पंकज मंगलम्, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), गिरधारी ठेकेदार, सौरभ बरडिया, हेमंत शर्मा, रामकिशोर कटारिया, मदन पचौरी, मुकेश शर्मा देहात, नितिन जैन, मुकेश राजाराम, श्याम हलवाई, श्याम सलावदिया, वैद्य कालूराम मीना, कैलाशचन्द मीना सहित सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।