अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन का स्थापना दिवस
गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन अध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने बताया कि हमारी टीम की ओर से अपने आसपास के एरिया में जो कि बहुत ही विकट परिस्थितियों में अपने भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग की व पत्रकार बंधुओं ने भी हमें इस सर्च ऑपरेशन में अपना सहयोग दिया। वैश्य समाज उनका धन्यवाद करता है।
जिला महामंत्री डॉ. सरिता बंसल ने बताया कि शुक्रवार को उनकी कार्यकारिणी का स्थापना दिवस है, इस दिन सवाई माधोपुर में इसकी घोषणा की गई। हालांकि प्रतिवर्ष हम बहुत ही जश्न के साथ इसे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन हमारी सभी मेंबर्स ने सरकारी एडवाइजरी का लॉकडाउन में पूरी कर्तव्य व निष्ठा के साथ पालन किया और अपने आसपास सबको जागरूक भी किया। सभी मेंबर्स ने अपने आसपास हस्त निर्मित कॉटन मास्क सिले एवं जिनको भोजन चाहिए, उनको पूरी व्यवस्थाएं बनाकर दी। आज हर व्यक्ति कहीं ना कहीं तन-मन-धन व समय से सेवा के कार्य मे जुटा हुआ है। स्थापना दिवस के मौके पर हमने भी 21 परिवारों को रसोई का सूखा सामान दिया गया और सर्च अभियान जारी रखा। जिस तरह भी हम मदद करने में सक्षम है जरूर करें। हम सभी ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द यह बीमारी खत्म हो। पूरी टीम ने डॉक्टर्स, नर्स, वार्ड बॉय, पुलिस प्रशासन, सफाई योद्धा, भामाशाह, पत्रकार बंधुओं ओर सभी कोरोना वारियर्स जो कि अत्यंत प्रयत्नशील व संघर्षशील योद्धा पूरे देश को बचाने में जुटे हैं, उन सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त व्यक्त किया।
दूसरी ओर कक्षा 4 की बालिका रीति खण्डेलवाल व व कक्षा 9 की धु्रवी खण्डेलवाल ने पोस्टर डिजाइन कर कोरोना से बचाव के उपाय बताएं।