स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
गंगापुर सिटी. क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज में आगामी सत्र के लिए 15 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। इस संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से अगली कक्षाओं में क्रमोन्नत कर दिया है। इसके साथ ही सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समस्त छात्राएं 30 जून तक आवश्यक रूप से प्रवेश लेकर प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके साथ ही क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज में बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रवेश प्रकिया भी प्रारंभ हो चुकी है। छात्राएं काॅलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश ले सकती है। वैश्विक महामारी (कोविड-19) के कारण प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समस्त छात्राओं को अस्थायी रूप से आगामी कक्षाओं में क्रमोन्नत कर दिया है। इन छात्राओं को अगली कक्षाओं के लिए प्रवेश दिया जाकर शीघ्र ही नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।