गंगापुर सिटी। नसियां कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय का कला वर्ग का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद गर्ग ने बताया कि विद्यालय के छात्र अजहरुद्दीन ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी विद्यालय के छात्र अमन शेख ने 90 प्रतिशत तथा गोवर्धन गुर्जर ने 91 प्रतिशत (OPT.) अंक प्राप्त किए हैं।
बच्चों में अनुशासन, विद्यालय की प्रथम सीढ़ी है। इसी सीढ़ी से बच्चे आगे बढ़ते हैं। वर्षभर पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जीवन में काम आने वाली कई बातों को समझाया जाता है, जिससे वह जीवन में कहीं भी परेशान नहीं हो सकता और उन्नति के शिखर की ओर बढ़ जाता है।
विद्यालय में समय-समय पर बच्चों की पढ़ाई को लेकर जाँच की जाती है। टेस्ट लिए जाते हैं। टेस्ट में कम नम्बर आने पर उसकी गलतियों को सुधारा जाता है। ऐसा नहीं कि होशियार बच्चे पर ही अधिक ध्यान दिया जाता होए यहां सभी बच्चों को समान दृष्टि से देखा जाता है और कमजोर बच्चे की नींव मजबूत की जाती है। बच्चों को किसी भी प्रकार के डाउट्स हो उन्हें क्लियर किया जाता है। होशियार बच्चों के साथ यदि कोई बच्चा अतिरिक्त कक्षा लेता है तो उसके लिए भी विद्यालय में व्यवस्था की जाती है।
प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद गर्ग ने इसी परीक्षा परिणाम के बाद सभी स्टूडेंट्स एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दी है।