गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट

सवाईमाधोपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर डॉ. तेजराम मीना द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रसूताओं को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने के उद्देश्य से जिले के समस्त चिकित्साधिकारियों, पब्लिक हैल्थ सुपरवाईजरों, एलएचवी, ए.एन.एम. एवं आशाओं को पांबद किया गया है, जिसमें आगामी दिनों में जिन प्रसूताओं का प्रसव होने वाला है, उसके लिए फील्ड में कार्यरत स्टॉफ, ए.एन.एम, एल.एच.वी, पीएचएस,आशाओं को जिम्मेदारी प्रदान की गई है कि ऐसी गर्भवती महिलाओं की पीसीटीएस सॉफ्टवेयर / रजिस्टर की सहायता से लाईनलिस्ट तैयार करें, उनके तथा परिजनों के मोबाईल नम्बर रखने, ऐसी गर्भवती महिलाओं सहित उनके परिजनों को सूचित करें कि यदि प्रसव समय आने पर या संभावना होने पर तत्काल ही उनको 104 या 108 एम्बुलेंस की सहज उपलब्धता करवाकर संस्थागत प्रसव करवाये जाने इत्यादि तैयारियों के लिए आदेशित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिला या उनके परिजनों को चाहिए कि उनके निकटस्थ मेडिकल ऑफिसर, ए.एन.एम. या कार्यरत स्टॉफ को तुरन्त सूचित करें। यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो या किसी चिकित्सा अधिकारी या कर्मचारी द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है तो जिले में कार्यरत कन्ट्रोल रूम 07462-235011 पर सूचित कर देवें जिससे संबंधित कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जा सके।
डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूताओं के सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव के लिए दृढ संकल्प है। चिकित्सा विभाग हर परिस्थिति में आमजन को चिकित्सकीय सुविधाएं सहज एवं सुलभ तरीके से उपलब्ध करवाने को तैयार है। आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने आम जनता से अपील है कि प्रसूताओं के सुरक्षित प्रसव के लिए अपने क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों व स्टॉफ को तत्काल ही सूचना देने का कष्ट करें, जिससे जच्चे-बच्चे को सुरक्षित किया जा सके। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने की घरों में रहें, बार-बार हाथ धोने, सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों एवं निर्देशों की पालना करने के बारे अवगत कराया गया।