सतर्कता एवं बचाव प्रक्रियाओं से घर-घर जाकर अवगत करा रहीं एएनएम

जिले के बाहर से आने वालों की सूचना देकर कराएं स्क्रीनिंग, आमजन घर पर रह कर करें सहयोग
करौली।
वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता के लिए जिलेभर में घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें एएनएम-आशा की भूमिका कोरोना योद्धा के रूप में देखी जा रही है। सीएमएचओ डॉ. दिनेशंचद मीना ने आमजन से अपील की है कि संक्रमण की रोक के लिए घर पर ही रहें, बार-बार हाथ धोऐं तथा हाथों से अपने आंख, नाक व मुंह को न छूंऐं, भीड वाले स्थानों पर मुंह पर मास्क लगाते हुए पर्याप्त दूरी बनाये रखें।
सीएमएचओ ने बताया कि जिलेभर में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संभव प्रयास कर रहा है जिसके तहत एएनएम-आशा से घरों का सर्वे एवं बाहर से आने वालों का होम आईसोलेशन कराया जा रहा है, साथ ही आमजन को बचाव सतर्कता अपनाने के लिए सजग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति विभाग सावचेत है और इससे जागरूकता और यात्रियों की स्क्रीनिंग को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं । आमजन वैश्विक महामारी फैलाव रोक की इस लडाई में लॉक डाऊन का पालन कर सहयोग दें एवं जिले के बाहर से आने वालों की सूचना से कंट्रोल नंबर 7374009222 पर अवगत करायें।
संक्रमण से बचाव के लिए यह न करें
उन्होंने बताया कि खांसी व बुखार से पीडि़त लोगों से सम्पर्क न करें। यदि खांसी व बुखार है तो किसी के सम्पर्क में न आयें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें, अगर खांसी व जुकाम हो तो यात्रा करने से बचें, जंगली व पालतू पशु-पक्षियों के असुरक्षित सम्पर्क से बचें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से यथासंभव बचें।