गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के सभी भामाशाह, दानदाताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठन, राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक सदस्यों से अपील की है कि अब समय आ गया है कि हम सभी को मिलकर इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने में एक-दूसरे का सहयोग करना होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी पैसा एकत्रित होगा, पूरा जनसेवा में लिए ही होगा।
गंगापुर सिटी शहरवासियों का तहेदिल से आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनके मात्र कुछ समय के आग्रह पर ही करीब 30 लाख रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ। समय के अभाव के कारण वे अधिक लोगों से सम्पर्क नहीं कर पाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने में वे आगे आएं और अपनी घोषणा मोबाइल द्वारा या व्यक्तिगत रूप से कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन भामाशाहों ने घोषणा की है या करना चाहते हैं वे सहयोग राशि निम्न व्यक्तियों के पास पहुंचाना सुनिश्चित करें। सहयोग राशि हनुमान प्रसाद लोहे वाले 9413503828, संतोष दुबे 9414911837, छोटेलाल सैनी गहलोत ट्रेक्टर्स वाले 9929091129, शिवरतन गुप्ता (वीरु) 9828080560, अनुज शर्मा भगवती शिक्षण संस्थान 9414394571 तथा वीरेन्द्र अग्रवाल टोडा वाले 9414032008 को जमा करा सकते हैं।